तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय हॉकी टूर्नामेंट का आगाज
सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र की मेजबानी में आयोजित इस टूर्नामेंट में विभिन्न क्षेत्रों की 11 टीमें ले रहीं भाग
चरही. सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अंतर क्षेत्रीय हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम तापिन साउथ में हुआ. उदघाटन मुख्य अतिथि हजारीबाग क्षेत्र के महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद ने किया. इस टूर्नामेंट में सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों की 11 टीमें भाग ले रही हैं. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में हजारीबाग क्षेत्र की टीम ने आम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र को 4-0 से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में तुरा मांझी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मंगलवार को होगा. मुख्य अतिथि सीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र होंगे. इस अवसर पर राजेश कुमार सिन्हा, अमला अधिकारी (खनन), राजेंद्र प्रसाद, अमला अधिकारी (पीएंडपी), नीलांबरा मालिक, अमला अधिकारी (मानव संसाधन), निशांत परमार, उप प्रबंधक (मानव संसाधन), सुशील कुमार सिंह, तापिन साउथ परियोजना पदाधिकारी, पीयूष, सहायक प्रबंधक (सीडी), चंद्रिका प्रसाद सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. सभी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.इस अवसर पर राजेश कुमार सिन्हा, अमला अधिकारी (खनन), राजेंद्र प्रसाद, अमला अधिकारी (पीएंडपी), नीलांबरा मालिक, अमला अधिकारी (मानव संसाधन), निशांत परमार, उप प्रबंधक (मानव संसाधन), सुशील कुमार सिंह, तापिन साउथ परियोजना पदाधिकारी, पीयूष, सहायक प्रबंधक (सीडी), चंद्रिका प्रसाद सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे. सभी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
