दरवाजा तोड़कर घर में घुसे, नकद व जेवरात चुरा ले गये
सोमवार की अहले सुबह घर मालिक के ड्यूटी पर निकलने के बाद घटना को अंजाम
हजारीबाग. शहर के ओकनी गली नंबर एक स्थित एक घर में सोमवार की अहले सुबह अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना तब हुई जब घर मालिक विशाल सिन्हा सुबह चार बजे अपनी बस ड्यूटी के लिए निकले. भुक्तभोगी विशाल सिन्हा शिवम बस के स्टाफ हैं. उनके घर से निकलने के थोड़ी देर बाद दरवाजा खोलकर चोर अंदर घुसे अौर पांच-दस मिनट के अंतराल में ही अलमीरा से नकद 41000, सोने की चेन व अंगूठी चुरा ले गये. इस संबंध में लौहसिंघना थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाना प्रभारी पुन्नू कुमार यादव ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. अपराधी शीघ्र ही पकड़े जायेंगे.
अपार्टमेंट में तीन-तीन सीसीटीवी कैमरे, सभी बंद :
जिस घर में विशाल सिंह रहते हैं, वह एक छोटा सा अपार्टमेंट है. अपार्टमेंट में तीन-तीन सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन सभी बंद थे. जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त घर में विशाल की पत्नी सिमरन सिन्हा, उनके दो छोटे बच्चे और विशाल की साली थी. जैसे ही सिमरन को लगा कि कुछ लोग जबरदस्ती दरवाजा खोलने का प्रयास कर रहे हैं, उन्होंने खुद को घर में ही एक दूसरे कमरे में बंद कर लिया और घर के ही बगल में रहने वाले अपने जेठ, देवर व साथ ही पति को फोन किया. वहीं अपराधियों को लगा कि अंदर से फोन किया जा रहा है, तो उनके हाथ अलमीरा के लॉकर से जो भी लगा उसे लेकर चलते बने.सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल :
ओकनी में चोरी की घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है. कल ही अपराधियों ने शहर में एक ज्वेलरी दुकान पर सात राउंड फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था और आज अहले सुबह अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
