पारस फूड दुकान में चोरी
चोरों ने शटर का ताला काटकर घटना को दिया अंजाम
हजारीबाग. शहर के सदर थाना गली स्थित पारस फूड राशन दुकान में 18 अगस्त की देर रात चोरी की घटना हुई. चोर दुकान की शटर का लगे ताला काट कर अंदर घुसे अौर कैश काउंटर से 15 हजार, ड्राइ फ्रूट, बिस्किट, चॉकलेट समेत खाने के कई महंगे सामान चुरा ले गये. चोर दुकान में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गये है. घटना की जानकारी दुकानदार प्रवीण जैन को मंगलवार की सुबह हुई. जब वह दुकान पहुंंचे, तो शटर का ताला टूटा हुआ देखा. अंदर जाने पर पता चला कि सीसीटीवी का डीवीआर भी गायब है. वहीं काउंटर से खुदरा रुपये व कई सामान की चोरी हुई है. उन्होंने तत्काल घटना की सूचना सदर पुलिस को दी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल की.
पेशेवर चोरों ने दिया घटना को अंजाम
पारस फूड राशन दुकान सदर थाना की गली में है. चोरों ने इतनी सफाई से घटना को अंजाम दिया कि पुलिस को भनक तक नहीं लगी. घटना का साक्ष्य नहीं मिले, इसके लिए चोर सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गये. डीवीआर नहीं हाेने के कारण सीसीटीवी में घटना की कोई तस्वीर कैद नहीं हुई. इससे पुलिस को चोरों तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है.
क्या कहते हैं थानेदार
सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुभाष सिंह ने कहा कि पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. शीघ्र ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
