बिष्णुपुरी के बंद घर में चोरी, जेवरात सहित करीब 15 लाख के सामान ले भागे चोर
कटकमदाग थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी गली नंबर-6, रीवर साइड स्थित अशोक कुमार चौधरी के घर में चोरों ने सेंधमारी कर लगभग 15 लाख मूल्य के जेवरात और सामान की चोरी कर ली.
प्रतिनिधि कटकमसांडी कटकमदाग थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी गली नंबर-6, रीवर साइड स्थित अशोक कुमार चौधरी के घर में चोरों ने सेंधमारी कर लगभग 15 लाख मूल्य के जेवरात और सामान की चोरी कर ली. अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि वे पिछले 15 दिनों से बेंगलोर में अपने पुत्र के पास थे. जब वे 16 अक्तूबर को लौटे, तो देखा कि घर के पीछे वाले कमरे की दीवार तोड़कर चोर अंदर घुसे और गोदरेज में रखे कीमती सामान चुरा लिये. चोरी गये सामानों में सोने का नेकलेस (15 ग्राम), दो चेन (10 ग्राम), दो जोड़ी बाली (15 ग्राम), पांच अंगूठी (20 ग्राम), एक जोड़ी झूमका (8 ग्राम), चांदी के पांच बिस्किट (50 ग्राम), दो प्लेट (50 ग्राम), कांसा-पीतल के बर्तन, और सैमसंग कंपनी का टीवी शामिल है। चोरों ने घर में रखे अन्य सामानों को भी तहस-नहस कर दिया. इस संबंध में अशोक कुमार चौधरी ने कटकमदाग थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और चोरों को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
