स्कूल व पॉल्ट्री फार्म में ताला तोड़कर चोरी
पुलिस कर रही है मामले की छानबीन
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम गैड़ा में एक ही रात चोरों ने दो जगहों पर ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पहली घटना राजकीय परियोजना उच्च विद्यालय गैड़ा की है. जहां ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना की जानकारी दो जुलाई की सुबह शिक्षक एवं विद्यार्थियों को विद्यालय पहुंचने पर हुई. इस बाबत प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार दास ने बरकट्ठा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें बताया गया है कि एक जुलाई की रात स्कूल के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर कार्यालय एवं प्राचार्य कक्ष के अलमीरा का लॉक तोड़कर नामांकन से प्राप्त 50 हजार रुपये, दो प्रिंटर मशीन सेट और जरूरी कागजात चुरा ले गये. जबकि ग्राम चुगलामो निवासी विनोद महतो (पिता अमृत महतो) के पॉल्ट्री फार्म में भी एक जुलाई की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोर पॉल्ट्री फार्म से एक क्विंटल 40 किलो मुर्गा और 2460 रुपये नकद चुरा ले गये. उपमुखिया चंद्रदीप पांडेय ने पुलिस प्रशासन से चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
