युवकों ने बनाया शमशान का रास्ता व छठ घाट
ग्राम विजैया श्मशान घाट के कच्चे रास्ते का निर्माण व छठ घाट की मरम्मत करायी गयी
बिजैया. ग्राम विजैया श्मशान घाट के कच्चे रास्ते का निर्माण व छठ घाट की मरम्मत करायी गयी. यह कार्य खर्च युवा सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश कुमार ने अपने स्तर से वहन किया. इसमें केदार महतो, रवींद्र किशोर वर्मा, सुरेंद्र रविदास, रविभूषण प्रसाद, लोकेश कुमार, राजेंद्र कुमार, सुनील कुमार, रामजी कुमार और शंकर कुमार ने भी सहयोगी की भूमिका निभायी. इन लोगों ने बताया प्रशासन का ध्यान कई बार इस समस्या की ओर ग्रामीणों ने दिलाई थी, पऱ प्रशासन ने कुछ नहीं किया. बाध्य हॉकर खुद समस्या का समाधान करना पड़ा है. यह मरम्मत कार्य हो जाने से ग्राम खुटवाटांड, गर्जामो, बैजलाडीह, डुमरियाडीह, डपोक के ग्रामीणों को भी सहूलियत मिलेगी. कच्चा रास्ता बन जाने से शमशान घाट तक जाना आना आसान होगा. साथ ही विजैया पीएम विद्यालय में पढ़ने वालों बच्चों अब स्कूल जाने आने में रास्ता की परेशानी नहीं रह जायेगी. इसी क्रम में छठ घाट को भी व्यवस्थित कर दिया गया. साफ़ सफाई भी करायी गयी. भूमि विवाद में प्राथमिकी दर्ज बरही. कुंदन कुमार (पिता सुखदेव सिंह करसो निवासी) ने बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज़ करायी है. प्राथमिकी में अनिकेत यादव, अजीत यादव दोनों के पिता महेंद्र यादव, मंजू देवी पति महेंद्र यादव, केसरी देवी पति विश्वनाथ यादव व श्रावण यादव पिता विश्वनाथ यादव को आरोपी बनाया है. प्राथमिकी के अनुसार 17 अक्तूबर आरोपी कुंदन कुमार की भूमि पऱ खूटा डंडा गाड़ कर नाजायज कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. विरोध करने पऱ कुदाल से मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
