युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बाझा गांव का रहने वाला था युवक, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

By SUNIL PRASAD | August 7, 2025 10:33 PM

कटकमसांडी. प्रखंड के बाझा गांव के एक युवक ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी पहचान बाझा गांव के गुलटन भुइयां (पिता नेमन भुइयां) के रूप में की गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. इस बाबत कटकमसांडी थाना प्रभारी शिवम गुप्ता ने बताया कि युवक ने बाझा गांव के जंगल में एक सखुआ के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. उसके परिजनों की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया जायेगा. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

मारपीट में महिला घायल, रेफर

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बंडासिंघा में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में फूलमती देवी (32 वर्ष, पति पुनीत साव) घायल हो गयी. घटना बुधवार की शाम की है. घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया है.

बिना हेलमेट व लाइसेंस के चलने वालों का कटा चालान

बरही. हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर बरही थाना की पुलिस ने गुरुवार को जवाहर घाटी में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट व बिना सही कागजात के दोपहिया वाहन चालकों को पकड़ा गया व चालान काटा गया. अभियान में बरही थाना प्रभारी बिनोद कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक बादल हेंब्रम व पुलिस बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है