युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का किया अंतिम संस्कार

By SUNIL PRASAD | August 6, 2025 10:01 PM

हजारीबाग. शहर के मालवीय मार्ग बंशीलाल चौक निवासी तुषार कुमार (20 वर्ष) ने बुधवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. पोेस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. सदर पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा आवेदन मिलने पर मामला दर्ज किया जायेगा.

लापता व्यक्ति का शव कुआं से बरामद

बड़कागांव. बड़कागांव पुलिस ने पतरा गांव से बरतुआ जानेवाली कच्ची सड़क के बगल स्थित कुएं से 50 वर्षीय सुरेंद्र महतो का शव बरामद किया. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुरेंद्र महतो (पिता अकल महतो), ग्राम सोहादी के रूप में की गयी है. उसका हाथ-पैर रस्सी से बंधा हुआ था. वह विगत पांच-छह दिन से घर से लापता था. समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने थाने में आवेदन नहीं दिया है. हालांकि पुलिस ने अपने स्तर से जांच-पड़ताल कर रही है.

वारंटी गिरफ्तार, जेल

इचाक. वारंटी प्रेमचंद कुमार मेहता (पिता फागु महतो) को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. वह थाना क्षेत्र के ग्राम सिझुआ का रहने वाला है. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि प्रेमचंद कुमार मेहता फरार था. छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है