ट्रैफिक थाना की जर्जर दीवार गिरी, बाल-बाल बचे जवान

जर्जर हो चुका है थाना का भवन

By SUNIL PRASAD | August 24, 2025 11:04 PM

हजारीबाग. हजारीबाग ट्रैफिक थाना भवन के अंदर की दीवार गिर गयी. इस घटना में ट्रैफिक पुलिस के जवान बाल-बाल बचे. ट्रैफिक थाना का भवन जर्जर हो चुका है. दीवार में पेड़ की जड़ निकल आयी है. अत्यधिक वर्षा होने के कारण दीवार में पानी का रिसाव होने से दीवार भरभरा कर गिर गयी. इसके दो-तीन फीट की दूरी पर ट्रैफिक प्रभारी का टेबल था. वहीं ट्रैफिक जवान थाना में तैनात थे. तीन थाने इस पुराने भवन में संचालित हैं : इस पुराने जर्जर भवन में तीन थाने संचालित हैं. इनमें महिला थाना, एससी-एसटी थाना और ट्रैफिक थाना शामिल है. तीनों थाना के प्रभारी और कर्मी जान जोखिम में डालकर कार्य करते हैं. इस भवन की छत से पानी का रिसाव होता है. थाना की संचिकाओं को सहेजने में पुलिसकर्मियों को मशक्कत करनी पड़ती है. अंग्रेजों के जमाने का है भवन : जानकारी के अनुसार यह भवन अंग्रेज जमाने का है. सात-आठ वर्ष पूर्व इस भवन में पुलिस ऑफिस संचालित था. उस समय भवन की मरम्मत कर कार्यालय चलाया जाता था. समाहरणालय का नया भवन बनने के बाद पुलिस ऑफिस वहां चला गया. ट्रैफिक थाना भवन की दीवार गिरने से पुलिसकर्मियों को कार्य करने में परेशानी हो रही है. ट्रैफिक डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अधिक वर्षा के कारण दीवार पानी के रिसाव से कमजोर हो गयी है. भवन काफी पुराना है. इसलिए दीवार गिरी है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है