कुलपति ने बरकाकला में डिग्री कॉलेज भवन निर्माण स्थल का निरीक्षण किया
बरकाकला गांव स्थित प्रस्तावित डिग्री कॉलेज भवन निर्माण के लिए शुक्रवार को विभावि के कुलपति चंद्र भूषण शर्मा ने स्थल निरीक्षण किया.
इचाक. बरकाकला गांव स्थित प्रस्तावित डिग्री कॉलेज भवन निर्माण के लिए शुक्रवार को विभावि के कुलपति चंद्र भूषण शर्मा ने स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र प्राकृतिक रूप से सुंदर है और चारों ओर गांवों से घिरा हुआ है.यहां कॉलेज भवन बनना विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक होगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज बनने से आस पास के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और क्षेत्र के शैक्षणिक विकास को नई दिशा मिलेगी. कुलपति ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कॉलेज भवन निर्माण कार्य की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाये, ताकि आने वाले सत्र से विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके. निरीक्षण के समय भवन निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मुकेश कुमार,विजय कुमार, नवीन तिर्की, बरकाकला पंचायत के मुखिया सिकंदर कुमार राम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि धीरू रजक समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. ग्रामीणों ने कुलपति को भरोसा दिलाया कि कॉलेज भवन निर्माण कार्य मे हम सभी ग्रामीण हर संभव सहयोग करेंगे. वारंटी के घर चिपकाया इश्तेहार टाटीझरिया. थाना की पुलिस ने शुक्रवार को वारंटी अभियुक्त के घर के दीवार पर इश्तेहार चिपकाया. आरोपी को शीघ्र अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि वारंटी डुमर पंचायत के चुरचू निवासी महावीर सोरेन, झरपो निवासी धनेश्वर प्रसाद सशरीर न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे. न्यायालय से निर्गत आदेश के बाद वारंटी के घर इश्तेहार चिपकाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
