वाहन ने स्कूटी सवार को चपेट में लिया, मौत

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हुटपा के पास

By SUNIL PRASAD | June 18, 2025 11:20 PM

दारू. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हुटपा के पास बुधवार को पिकअप वाहन ने स्कूटी को चपेट में ले लिया. जिससे स्कूटी सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक हसीब अंसारी (30 वर्ष, पिता हकीम अंसारी) दारू थाना क्षेत्र के बड़का इरगा का निवासी था. जानकारी के अनुसार हसीब स्कूटी से हजारीबाग की ओर जा रहा था. पिकअप वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक जेपीएससी की तैयारी कर रहा था. वह अपने पीछे पत्नी व दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है. मुफ्फसिल पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है