झुंड से बिछड़े हाथी का उत्पात जारी

गोधिया के किसान दहशत में

By SUNIL PRASAD | August 23, 2025 10:57 PM

टाटीझरिया. एक जंगली हाथी पिछले एक सप्ताह से टाटीझरिया के गोधिया गांव में उत्पात मचा रहा है. इससे किसान परेशान हैं. प्रतिदिन शाम ढलते ही जंगल से निकलकर हाथी गांव में आ जाता है अौर गांव के बाहर चहारदीवारी के अंदर लगी फसलों को रौंदकर नष्ट कर देते है. चहारदीवारी तोड़ने व फसलों के बर्बाद होने से किसान परेशान हैं. ग्रामीण हेमन कुमार, अवध किशोर प्रसाद, गोपाल कुमार ने वन विभाग से हाथी से मुक्ति दिलाने की मांग की है. साथ ही बर्बाद हुई फसल और चहारदीवारी की क्षतिपूर्ति की मांग की है. हाथी ने हेमन महतो की फसल व चहारदीवारी के अलावा महेंद्र महतो, मोहन महतो, भोला महतो, नागेश्वर महतो, बलदेव महतो समेत कई किसानों की चहारदीवारी ध्वस्त कर फसलों को नष्ट कर दिया. समाचार लिखे जाने तक हाथी जंगल में डेरा डाले हुए था.

203 कोबरा बटालियन ने निकाली साइकिल रैली

बरही. 203 कोबरा बटालियन ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत शनिवार को साइकिल रैली व वॉक थन का आयोजन किया. रैली कोबरा मुख्यालय परिसर से निकली व नगर भ्रमण किया. इस दौरान कोबरा जवान व उनके बच्चों ने राष्ट्रीय एकता व सामाजिक समरसता का संदेश दिया. इसी क्रम में ग्राम पोड़ैया में वॉक थन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 203 कोबरा के द्वितीय कमान अधिकारी गौरव कुमार, गंगवाने कैलाश शंभाजी, उप कमांडेंट (प्रशासन) विक्रांत कुमार सहित अधिकारी, जवान व बच्चे शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है