इचाक में शान के साथ फहराया गया तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस की धूम

By SUNIL PRASAD | August 16, 2025 10:50 PM

इचाक. स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, डाकघरों, बैंकों, पंचायत मुख्यालयों, संस्था कार्यालयों, राजनीतिक दल के कार्यालयों के अलावा कई गांवों के चौक-चौराहों पर शान से तिरंगा फहराया गया. वहीं कई विद्यालयों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख पार्वती देवी ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार, बीडीओ संतोष कुमार, सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता, सीडीपीओ नीलू रानी समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने झंडे को सलामी दी. साक्षरता कार्यालय में बीपीएम चंद्रधारी प्रसाद, सामुदायिक अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी डॉ मृत्युंजय कुमार, केएन प्लस टू उवि इचाक में प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार, प्रो बालिका उवि इचाक में प्रभारी प्रधानाध्यापिका नीता सिन्हा, इचाक थाना में थाना प्रभारी राजदीप कुमार, बीआरसी इचाक में बीडीओ संतोष कुमार, जवाहर नवोदय विद्यालय बोंगा में प्राचार्य वीके पांडेय, कस्तूरबा विद्यालय में वार्डन शोभा पांडेय, एलएम आइटीआई इचाक में बटेश्वर मेहता, उत्क्रमित प्लस टू उवि देवकुली में प्रधानाध्यापिका डॉ रौनक नाज, आदर्श इंटर कॉलेज इचाक एवं उच्च विद्यालय सिझुआ में पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, जेएम इंटर कॉलेज में संस्थापक जगरनाथ महतो, जीएम कॉलेज में प्राचार्य शंभु कुमार, प्रो उच्च विद्यालय चंदा में पिंकी, दिलदार संघ बड़ा अखाड़ा में पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष गौतम नारायण सिंह, विधायक कार्यालय में सच्चिदानंद अग्रवाल, परासी पंचायत में मुखिया अशोक कपरदार, मंगुरा में मुखिया मीना देवी, गोबरबंदा में रंजीत कुमार मेहता, देवकुली में मंजू देवी, पुरना इचाक में किरण देवी, अलौंजा खुर्द में सकेंद्र प्रसाद मेहता, चंपानगर नावाडीह में काजल देवी, बोंगा उमेश प्रसाद, डाढ़ा में सुनीता देवी, डुमरौन में चोहन महतो, हदारी में अशोक राम, कैम्पियन बेसिक एकेडमी में सचिव बीरबल प्रसाद, इंदिरा गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल इचाक में प्राचार्य विपिन कुमार, भाजजा केंद्र में उमेश प्रताप, सर्व सेवा में मारुति कुमार, महिला मुक्ति संस्था में देवयानी वर्मा, मध्य विद्यालय मंगुरा में संतोष कुमार, मवि बभनी में देवेंद्र कुमार, प्रावि करमटांड़ में महेश राम प्रभात, प्राथमिक विद्यालय फुरूका ने योगेंद्र राम, मवि तेतरिया ने बैजनाथ राम, प्रावि मोक्तमा में ऐनुल अंसारी, स्वामी विवेकानंद स्कूल डूमरौन में रजनी शर्मा, विद्यासागर आवासीय विद्यालय में रविशंकर मेहता, आजसू कार्यालय में केंद्रीय सचिव प्रदीप कुमार मेहता, भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष अजीत कुमार बख्शी एवं अनिल मेहता, झामुमो कार्यालय में 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, आरजेडी कार्यालय में शत्रुघ्न राम, जदयू कार्यालय में अर्जुन मेहता, छोटा अखाड़ा में गौतम कुमार के अलावा प्रखंड के सभी 19 पंचायत कार्यालय में पंचायत सचिवों ने झंडोत्तोलन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है