जेवर का थैला ले भागे उचक्के
बाइक की डिक्की तोड़कर दिया घटना को अंजाम
विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ के हॉस्पिटल मोड़ में बदमाश बाइक की डिक्की तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गये. घटना मंगलवार देर शाम की है. इस संबंध में भुक्तभोगी आकाश सोनी ने बताया कि उनकी दुकान टाटीझरिया में है. दुकान बंद कर विष्णुगढ़ में समोसा खरीदने के लिए होटल में घुसे थे. इसी बीच बदमाश तोड़कर बैग में रखे सोने-चांदी का जेवरात लेकर फरार हो गये. बैग में ढाई किलो चांदी व 30 ग्राम सोना था. घटना के सूचना मिलते ही विष्णुगढ़ पुलिस पहुंची. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था. इसके पूर्व भी बीते मंगलवार को बदमाशों ने बाइक के हैंडल में टंगे जेवर का थैला लेकर फरार हो गये थे. यह घटना मेहुल के साथ हुई थी. वह भी टाटीझरिया से अपनी दुकान बंद कर विष्णुगढ़ सात मिल मोड़ पहुंचे थे. इसी बीच घटना घटी थी.
फरार अभियुक्त के घर की कुर्की जब्ती
कटकमसांडी. कटकमदाग थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी आकाश कुमार पासवान उर्फ आकाश के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी. वह कटकमदाग थाना कांड संख्या 68/2020 तथा पॉक्सो कांड संख्या 32/2022 का नामजद अभियुक्त है. लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने कई बार इश्तेहार चिपकाया, लेकिन वह न्यायालय में हाजिर नहीं हुआ. पुलिस ने मंगलवार को कुर्की जब्ती की कार्रवाई की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
