कांग्रेस विधायकों की टीम पहुंची जोरदाग, रैयतों की समस्या सुनी
सीबी कोल माइंस व ऋत्विक कंपनी से जुड़े विवाद की ली जानकारी
केरेडारी. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी की ओर से गठित तीन सदस्यीय विधायकों की टीम शनिवार को केरेडारी के जोरदाग गांव स्थित झुमरीटांड़ मैदान पहुंची. टीम में कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह व खिजरी विधायक सह कांग्रेस पार्टी के विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप शामिल थे. तीनों विधायकों ने चट्टी बरियातू व पगार में चल रहे सीबी कोल माइंस और ऋत्विक कंपनी द्वारा पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के फायर ब्रिक्स की चिमनी और चहारदीवारी को ध्वस्त किये जाने व धरना के दौरान उत्पन्न हालात के बारे में भू-रैयतों से मिलकर जाना. विधायकों ने भू-रैयतों से उनका हाल लिया. कहा कि रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपा जायेगा. विधायक सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि उत्पन्न विवाद की रिपोर्ट तैयार करने आये हैं. इसकी जानकारी प्रदेश नेतृत्व के साथ-साथ झारखंड सरकार को भी दी जायेगी. इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव, पूर्व विधायक निर्मला देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण व भू-रैयत मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
