profilePicture

सनराइज मॉडल पब्लिक स्कूल में फर्स्ट टर्मिनल का परीक्षा परिणाम घोषित

चुगलामो पंचायत के ग्राम तुर्कबाद चौक स्थित सनराइज मॉडल पब्लिक स्कूल में फर्स्ट टर्मिनल का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 4:58 PM
सनराइज मॉडल पब्लिक स्कूल में फर्स्ट टर्मिनल का परीक्षा परिणाम घोषित

बरकट्ठा.

चुगलामो पंचायत के ग्राम तुर्कबाद चौक स्थित सनराइज मॉडल पब्लिक स्कूल में फर्स्ट टर्मिनल का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. निदेशक सुरेश कुमार साव ने परीक्षा परिणाम की घोषणा की. आठवीं की छात्रा दिव्यांशु कुमारी प्रथम स्थान, परिधि कुमारी दूसरा, बबली कुमारी तीसरा, वर्ग छह से सुमन कुमारी प्रथम, स्वेता कुमारी दूसरा, पारस बर्नवाल तीसरा, वर्ग पांच से प्रीती कुमारी प्रथम, सीनू कुमारी दूसरा स्थान, आयुष कुमार तीसरा स्थान, वर्ग चार से आइकन कुमारी प्रथम, प्रिंस कुमार दूसरा, लक्ष्मी कुमारी तीसरा, वर्ग दो ए में आर्यन प्रथम, अन्वि दूसरा, सैना तीसरा, वर्ग दो बी से दूसरा शिवम, तीसरा रुचि कुमारी, वर्ग प्रथम (ए) से पीयूष कुमार प्रथम, संध्या कुमारी दूसरा, अनंत तीसरा, वर्ग प्रथम (बी) से आकांक्षा प्रथम, सोनम कुमारी दूसरा, आकाश तीसरा, यूकेजी ए में विष्णु प्रथम, लक्ष्मी दूसरा, रीतिका तीसरा, यूकेजी बी से दृष्टि प्रथम, सुहानी दूसरा, साक्षी तीसरा स्थान प्राप्त किया. निदेशक सुरेश साव ने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए और मेहनत करने की लिए प्रेरित किया. मौके पर शिक्षक प्रवीण बर्नवाल, चंद्रदेव प्रसाद, अमित राय, बसंत मोदी, पिंटू कुमार, निकिता, गौरी, सरस्वती, खुशबू, रिंकू, अंशु कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article