परियोजना प्रधान ने विस्थापित गांवों का दौरा किया

डीवीसी कोनार परियोजना

By SUNIL PRASAD | August 21, 2025 11:14 PM

विष्णुगढ़. डीवीसी कोनार के परियोजना प्रधान राणा रणजीत सिंह ने विस्थापित गांवों जरियाे, महतोइया, ब्रह्ममोरिया और नावाटांड़ का दौरा किया. ब्रह्मोरिया के मुखिया दुलारचंद पटेल ने डीवीसी द्वारा निर्मित क्षतिग्रस्त पुल को दिखाते हुए उसके पुर्ननिर्माण की बात कही. सोलर लाइट और खेती के लिए पंपिंग सेट की व्यवस्था की मांग की. नावाटांड़ के सुरेश राम ने अपने विस्थापित गांव के बारे में बताया. डीवीसी द्वारा निर्मित सामुदायिक भवन की चहारदीवारी का निर्माण कराने, नावाटांड़ स्थित बड़ा तालाब से नहर द्वारा पटवन की व्यवस्था करने की बात कही. परियोजना प्रधान ने कहा कि डीवीसी प्रोजेक्ट एरिया के विस्थापित गांवों का दौरा कर वास्तविक स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. जिन जगहों पर ज्यादा जरूरी होगा, वहां योजना चयन कर सीएसआर के तहत बारी-बारी से कार्य कराया जायेगा. मौके पर सीएसआर प्रभारी सुनील कुमार, सीएसआर कर्मी दामोदर महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है