शोभायात्रा में ख्रीस्त राजा के लगे जयकारे

चरही पारिश से निकली शोभायात्रा

By SUNIL PRASAD | November 23, 2025 10:10 PM

चरही. चरही मसीह मांडेर पारिश में रविवार को ईसाई धर्मावलंबियों ने ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया. सुबह नौ बजे चरही चर्च से सैकड़ों मसीही विश्वासी प्रार्थना और भक्ति गीतों के साथ शोभायात्रा के लिए निकले. शोभायात्रा चरही पारिश मुख्य गेट होते हुए पुनः चर्च परिसर में संपन्न हुई. इस दौरान ख्रीस्त राजा की जय के उदघोष से क्षेत्र गुंजायमान रहा. शोभायात्रा में ईसा मसीह के जीवन से संबंधित झांकियां प्रस्तुत की गयी. फादर पैंकरा मिंज ने धर्म संदेश व आशीर्वाद प्रदान किया. शोभायात्रा के समापन के बाद चर्च परिसर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. जिसमें ईसा मसीह के उपदेशों पर चर्चा हुई. फादर पैंकरा मिंज ने कहा कि यीशु मसीह ही राजाओं के राजा और समस्त सृष्टि के शासक हैं. उनकी राज्य की स्थापना प्रेम, शांति और न्याय पर आधारित है. यह पर्व हमें याद दिलाता है कि मसीह हमें सत्य के द्वारा स्वतंत्रता देते हैं. हमें अपने जीवन में उनके शासन को स्वीकार करना चाहिए. यह पर्व एक महत्वपूर्ण अनुस्मारक है कि हम सब ईश्वर की चुनी हुई प्रजा हैं. हमें अन्याय के विरुद्ध प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाना चाहिए. इस अवसर पर पारिस प्रीस्ट फादर श्याम किशोर टुडू, फादर वर्गीश, फादर प्रवीण विकास, सिस्टर टीना हेम्ब्रोम, प्रचारक अशोक, मनोज हांसदा, अंजलुस टुडू, कामिल सोरेन, तालो हेम्ब्रोम, लिली मरांडी, रोजा मरांडी, बिनोद किस्कू, लेप्पो, नीता हेम्ब्रोम, मनीषा हांसदा, ललिता मुर्मू, लाजरुस सोरेन, राकेश सोरेन, सुशांत हेम्ब्रोम सहित काफी संख्या में मसीही विश्वासी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है