फूल बरसा कर तीर्थ यात्रियों को किया रवाना
सांसद व विधायक ने सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान का नौवां जत्था चौपारण से किया रवाना
चौपारण. सांसद तीर्थ दर्शन महाअभियान के तहत रविवार को बच्छई पंचायत से श्रद्धालुओं का एक विशेष जत्था चार प्रमुख तीर्थ स्थलों के लिए रवाना हुआ. सांसद मनीष जायसवाल एवं विधायक मनोज यादव ने पांव पखार कर व पुष्प बरसाकर तीर्थ यात्रियों के बस को रवाना किया. जत्था उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, काशी विश्वनाथ, अयोध्या और मां विंध्यवासिनी धाम की यात्रा करेगा. 65 श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल हुए. यात्रा की शुरुआत बच्छई हनुमान मंदिर प्रांगण से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद हुई. जहां भगवा पताका लहराया गया. बाजे-गाजे के साथ श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ाया गया. मनीष जायसवाल ने तीर्थयात्रियों से आशीर्वाद लिया. उनके मनोबल को बढ़ाया. उन्होंने यात्रा के महत्व और इससे जुड़ी धार्मिक महत्ता के बारे में बताया. विधायक मनोज यादव ने कहा कि पूरे भारत में केवल हजारीबाग से ही यह अनूठी तीर्थयात्रा निकाली जा रही है. जिसमें गरीब और वंचित वर्ग के लोग तीर्थ का लाभ ले रहे हैं. मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष टुन्नू गोप, सतेंद्र सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेंद्र रजक, रमेश ठाकुर, राजेंद्र चंद्रवंशी, अर्जुन साव, राजदेव यादव, राम स्वरूप पासवान, अनिल मिश्रा, गुरुदेव गुप्ता, विकास यादव, जन्मेजय सिंह, सुनील सिंह, प्रो विराज रविदास, सुधीर कौशल, कपिलदेव यादव, इंद्रदेव दांगी, मुखिया जानकी यादव, संतोष सिंह, प्रवीण सिंह, मोहन साव, संजय गुप्ता, आदित्य साव, मनोज मिश्रा, बंटी साव, सकलदेव यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
