नवदुर्गा पूजा समिति की पुरानी कमेटी यथावत
वार्षिक बैठक में लिया गया निर्णय
चरही. चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत बाजारटांड़ चरही में नवदुर्गा पूजा समिति की वार्षिक बैठक बाजारटांड़ दुर्गा मंडप प्रांगण में हुई. बैठक में पिछली कमेटी को ही यथावत रखा गया. कमेटी के अनुसार अध्यक्ष नीलकंठ महतो, उपाध्यक्ष महादेव विश्वकर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष मुरारी सिंह, कार्यकारी उपाध्यक्ष सतीश साहू, डॉ रामसेवक प्रसाद, पूर्व उपप्रमुख चोलेश्वर महतो, धनवारी महतो, सचिव रमेश कुमार, सह सचिव रामू यादव, नीरज यादव, बबलू सिंह, शशि महतो, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा, उप कोषाध्यक्ष महेंद्र विश्वकर्मा, रमेश यादव, पूजा प्रभारी सोनू कुमार, मुकेश कुमार, संरक्षक उमेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया महादेव सोरेन, फुलेश्वर महतो, सरजू महतो, कामता पंडित, सुनील सिंह, सदस्यों में युगेश्वर महतो, महेंद्र महतो, सनोज राणा, प्रेमनाथ गुप्ता, मनोज कुमार यादव, प्रीतम उरांव, सुशांत लाल वर्णवाल, सिकंदर यादव, रोहित यादव, जीवन महतो, ललन प्रजापति, सूरज यादव, दीपचंद महतो, मनोज महतो, आनंद कुमार, अरुण ठाकुर सहित दर्जनों लोग शामिल हैं. अध्यक्षता नीलकंठ महतो ने की. संचालन महादेव विश्वकर्मा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
