सांसद ने ग्रामीणों से किया संवाद, सुनी जनसमस्याएं

ओरिया पंचायत में सांसद आपके द्वार कार्यक्रम

By SUNIL PRASAD | January 5, 2026 10:31 PM

हजारीबाग. सांसद मनीष जायसवाल ने सोमवार को सांसद आपके द्वार कार्यक्रम ओरिया पंचायत में किया. इस दौरान सांसद ने सदर प्रखंड के ओरिया, सखिया, गुरहेत और पौता पंचायत के करीब एक दर्जन गांवों का दौरा किया. उन्होंने ओरिया, बीरबीर, सखिया, बेहरी, जुलजुल, बहरोनपुर, गुरहेत, धवैया, चोरहेता, रेवार और चंदवार गांवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया. गांवों में सांसद का स्वागत ढोल-ताशे और फूल-मालाओं से किया गया. ग्रामीणों ने सड़क, नाली, बिजली, श्मशान घाट जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी, आवास, दाखिल-खारिज, भूमि ऑनलाइन प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों और भ्रष्टाचार से जुड़ी समस्याएं रखी. सांसद ने कहा कि राज्य सरकार विकास के मामले में पिछड़ रही है, जिससे योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं. उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जायेगा. सांसद ने कहा कि राजनीति सेवा का माध्यम है और वे एक सेवक की तरह जनता के हित में निरंतर कार्य करते रहेंगे. मौके पर भाजपा के कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है