देश में फिरकापरस्त ताकतों का मनोबल बढ़ा है : विनोद सिंह
16 जनवरी को बगोदर में मनेगा पूर्व विधायक कॉमरेड महेंद्र सिंह का 21वां शहादत दिवस
विष्णुगढ़. पूर्व विधायक कॉमरेड महेंद्र सिंह का 21वां शहादत दिवस 16 जनवरी को बगोदर में मनाया जायेगा. इसे लेकर बुधवार को विष्णुगढ़ प्रखंड कमेटी की बैठक पाण्डेडीह गांव में हुई. अध्यक्षता जिप सदस्य व पार्टी नेता शेख तैयब ने की. संचालन प्रखंड सचिव घनश्याम पाठक ने किया. बैठक में बगोदर के पूर्व विधायक कॉमरेड विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आज झारखंड समेत पूरे देश में फिरकापरस्त ताकतों का मनोबल बढ़ा है. ग्रामीण इलाकों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार की कोई रणनीति या योजना नहीं है. झारखंड के प्रवासी मजदूरों की वतन वापसी के लिए सरकार का ध्यान नहीं है. केंद्र सरकार की ओर से संचालित मनरेगा योजना को भी हटाकर मजदूरों के साथ नाइंसाफी की गयी है. श्री सिंह ने कहा कि बहुत जद्दोजहद के बाद झारखंड के गरीब व ग्रामीण इलाकों के लिए अबुआ आवास व मंईयां सम्मान योजना चालू किया गया था, लेकिन आज वह भी दोनों अधर में लटके हुए हैं. नये लाभुकों को उसमें जोड़ा नहीं जा रहा है. जिला कमेटी सदस्य जानकी शर्मा ने कहा कि 16 जनवरी को सिर्फ महेंद्र सिंह का शहादत दिवस ही नहीं, हमलोग एक संघर्ष-एक विचार को मानकर उनको याद करने जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
