कोनार नदी की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया
भू-माफिया नदी की धारा रोककर उस पर मिट्टी भरकर निर्माण की तैयारी कर रहे थे
कटकमसांडी. प्रखंड के कटकमदाग क्षेत्र में भू माफियाओं का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि अब वे नदी, नाला और श्मशान घाट जैसे सार्वजनिक स्थलों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्व ग्राम सिरसी में सामने आया, जहां जमीन माफियाओं ने कोनार नदी का अतिक्रमण कर निर्माण कार्य की तैयारी शुरू कर दी थी. इसकी सूचना मिलने पर कटकमदाग सीओ विजय कुमार महतो पुलिस बल और राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे अौर जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया. सीओ ने बताया कि ग्राम सिरसी 2, थाना संख्या 121, खाता संख्या 251, प्लॉट संख्या 845, रकबा तीन एकड़ 45 डिसमिल भूमि सर्वे खतियान में नदी के रूप में दर्ज है. लेकिन भूमाफिया नदी की धारा को रोककर उस पर मिट्टी भरवा कर कंस्ट्रक्शन की तैयारी कर रहे थे. निरीक्षण के दौरान नदी का प्रवाह अवरुद्ध पाया गया. इसके बाद मौके पर ही बुलडोजर मंगवाकर अवैध भराव हटवा कर नदी की धारा प्रवाहित करायी गयी. इस दौरान राजस्व कर्मचारी बालेश्वर प्रसाद, अंचल अमीन उपेंद्र कुमार, अवर निरीक्षक अरविंद कुमार पासवान समेत पुलिस के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
