प्रधानाध्यापक को हटाया, जांच रिपोर्ट जिला को सौंपी

सरकारी किताब कबाड़ में बेचने का मामला

By SUNIL PRASAD | August 12, 2025 10:43 PM

कटकमसांडी. बिना विभागीय सूचना के सरकारी किताब बेचने के मामले में प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार को पद से हटाते हुए जांच रिपोर्ट जिला कार्यालय को सौंप दी गयी है. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया. मामला सामने आने के बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जवाहर प्रसाद ने बीआरपी, सीआरपी के साथ मसरातू स्कूल पहुंच कर मामले की जांच की थी. इस दौरान एक कमरे में काफी संख्या में सरकारी किताब देखकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को जमकर डांट लगायी थी. कहा था कि सरकार जब बच्चे को पढ़ने के लिए किताब मुहैया कराती है, तो उसे आप बच्चों के बीच बांटने के बजाय जमा कर रखे हुए हैं. यह अधिकारियों के आदेश की अवहेलना है. बीइइओ ने जिस कमरे में किताब रखी हुई थी, उसे विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दथरथ रजक की उपस्थिति में सील कर दिया था. बताया जाता है कि 17 जुलाई को कटकमदाग प्रखंड के मसरातू मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार ने कबाड़ वालों के पास सरकारी पुस्तक बगैर विभागीय सूचना बेच दी थी. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दथरथ रजक ने कबाड़ वालों के पास पुस्तक बेचते हुए प्रधानाध्यापक को पकड़ लिया अौर इसका वीडियो बनाकर विभाग और मुखिया के पास भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है