कवि सम्मेलन में रचनाकारों ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

झारखंड जन संस्कृति मंच हजारीबाग का मासिक कवि सम्मेलन

By SUNIL PRASAD | November 24, 2025 10:45 PM

हजारीबाग. झारखंड जन संस्कृति मंच हजारीबाग का मासिक कवि सम्मेलन मिराकल कोचिंग सेंटर देवांगना चौक कोर्रा में हुआ. इसमें बड़ी संख्या में रचनाकार शामिल हुए. अध्यक्षता अध्यक्ष मैथिली भाषा के लेखक हितनाथ झा ने की. अतिथि कवि प्रमोद रंजन और शिक्षक संजय थे. कवि सम्मेलन चार घंटे चला. कवयित्री सह प्राध्यापिका डॉ प्रमिला गुप्ता ने अपनी कविता सुनायी. कवि शिक्षक विजय कुमार कर्ण ने झारखंड की लोक संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य, दार्शनिक स्थल, खान-पान, वन एवं खनिज पदार्थ व खिलाड़ी पर रचना सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. खोरठा के कवि अनंत ज्ञान ने दोष तुम्हारा है…कविता सुनायी. अधिवक्ता अरविंद झा, शिक्षक डॉ करन कशिश, समाजसेवी कवि बाबू भाई विद्रोही, जनवादी कवि व नाटककार टीपी पोद्दार ने भी अपनी-अपनी रचना प्रस्तुत की. पेंशनर समाज के अध्यक्ष राजू विश्वकर्मा ने बलिदान और वह मिट्टी से ईंट बना रही थी…का पाठ किया. शिक्षक विजय कुमार राणा, डॉ साकेत पाठक, छात्रा लक्की कुमारी, अवकाश प्राप्त बैंक अधिकारी हितनाथ झा, शिक्षक संजय ने भी अपनी रचना पेश की. संयोजक डॉ प्रमिला गुप्ता और शंकर गुप्ता ने आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है