हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जरूरतमंदों में बांटी सामग्री

कटकमसांडी प्रखंड के बेलरगड्ढा गांव में सेवा कार्यक्रम चलाया गया

By SUNIL PRASAD | January 7, 2026 10:57 PM

हजारीबाग. फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से कटकमसांडी प्रखंड के बेलरगड्ढा गांव में बुधवार को सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान ठंड से राहत पहुंचाने के लिए क्षेत्र के कई गरीब व जरूरतमंद परिवारों, महिलाओं और बच्चों के बीच कंबल, जैकेट, स्वेटर, टोपी, मफलर, मोजा के साथ-साथ साबुन और शैंपू का वितरण किया गया. कड़ाके की ठंड में राहत सामग्री पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी. मौके पर उपस्थित फेडरेशन के अध्यक्ष शंभुनाथ अग्रवाल ने कहा कि समाज के कमजोर और अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की सेवा करना संस्था का मूल उद्देश्य है. ठंड के इस मौसम में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए यह प्रयास किया गया है, जिसे आगे भी जारी रखा जायेगा. सचिव राकेश ठाकुर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिवारों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सामग्री का चयन किया गया है, ताकि उन्हें ठंड से बचाव के साथ दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी मिल सके. संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने फेडरेशन की इस मानवीय पहल की सराहना की. मौके पर उपाध्यक्ष सुबोध कुमार अग्रवाल सहित फेडरेशन के अन्य सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है