राज्य कर भवन की चहारदीवारी गिरी

भवन परिसर में खड़ी गाड़ियां असुरक्षित, अधिकारियों ने दी मुख्यालय को जानकारी

By SUNIL PRASAD | July 6, 2025 10:36 PM

हजारीबाग. राज्य-कर भवन के पिछले हिस्से (कचहरी तरफ का भाग) की जर्जर चहारदीवारी गिर गयी. हाल के दिनों में रोज रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण चहारदीवारी कमजोर हो गयी थी व अचानक गिर गयी. लंबे समय की बनी इस चहारदीवारी की कभी मरम्मत नहीं हुई थी. इसमें लगी ईंट व प्लास्टर झड़ कर गिर रहा था. अधिकारियों ने चहारदीवारी गिरने की जानकारी मुख्यालय रांची को दी है. इसमें बताया गया है कि चहारदीवारी काफी जर्जर हो गयी थी. चहारदीवारी के गिरने से राज्य-कर भवन परिसर में असुरक्षा बढ़ी है. परिसर के भीतर दर्जनों पुरानी गाड़ियां खड़ी हैं. वहीं, चेकिंग के दौरान अधिकारियों की ओर से पकड़ी गयी सामान लोड गाड़ियों को परिसर में ही खड़ा किया जाता है. ऐेसे में चहारदीवारी गिरने से गाड़ियां व उसमें रखे सामान का रख-रखाव असुरक्षित हो गया है. इसकी मरम्मत या फिर नये सिरे से चहारदीवारी के निर्माण कार्य की मांग विभाग से की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है