बालक का शव कुआं से बरामद
तीन अगस्त की दोपहर से लापता था
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बंडासिंघा के घर से लापता बच्चे का शव कुआं से बरामद हुआ. वीरेंद्र साव का छह वर्षीय पुत्र प्रेमराज तीन अगस्त की दोपहर एक बजे से लापता था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. बाद में इसकी सूचना गोरहर थाना को दी. प्रेम राज का शव उसी दिन रात करीब 10 बजे लोगों ने उसके घर के पास स्थित कुआं में देखा. जिसके बाद शव को काफी मशक्कत के बाद कुआं से निकाला गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में ग्राम गोरहर निवासी छट्टू सिंह (50 वर्ष, पिता सोबरन सिंह) तथा ग्राम बरकट्ठा निवासी हिमेश कुमार राम (18 वर्ष) शामिल हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में इलाज के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
