समाज की प्रगति का आधार है उसका संगठन : विधायक
चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने मनायी महाराज जरासंध की जयंती
हजारीबाग. अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा हजारीबाग जिला शाखा की ओर से भारत के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध की जयंती जैन भवन बड़ा बाजार में धूमधाम से मनायी गयी. मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रदीप प्रसाद थे. महाराज जरासंध के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी ने की. महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने विधायक का स्वागत किया. मौके पर विधायक ने कहा कि महाराज जरासंध भारत के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट थे. वे प्रतापी राजा थे. उन्होंने कहा कि किसी भी समाज का विकास उसके सामाजिक संगठन से ही संभव है. एकता के बिना समाज के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती. राष्ट्रीय महामंत्री सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि महाराज जरासंध की जीवनी से सीख लेनी चाहिए. हम सब एकजुट रहेंगे, तो किसी भी काम को संभव बना सकते हैं. अध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी ने कहा कि समाज में आर्थिक संरचना को मजबूती प्रदान करने के लिए शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा को बढ़ाना होगा, ताकि शिक्षा रोजगारोन्मुखी हो सके. मौके पर जादूगर रोहित ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष इंद्र राज आनंद, राकेश वर्मा, बबलू चंद्रवंशी, महेंद्र सिंह, विजय वर्मा, रविंद्र लाल, राजेंद्र प्रसाद, नाई समाज के अध्यक्ष छेदी ठाकुर, कपिल विश्वकर्मा, सहदेव राम चंद्रवंशी, गणेश कुमार वर्मा, दिलीप वर्मा, सुधीर कुमार चंद्रवंशी, रामकिशोर सावंत, विजय राम चंद्रवंशी, अमरदीप कुमार, अनिल साव, विजय वर्मा, दिलीप साहू, शिवनंदन सिंह, रेणुका साहू, राजन वर्मा, शैलेश कुमार चंद्रवंशी, दीपक वर्मा, तपेश्वर कुमार, सुधीर वर्मा, सुरेश कुमार, उदय वर्मा, सुभाष चंद्रवंशी सहित सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
