Madhubani News : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दस लोग घायल

अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गये.

By GAJENDRA KUMAR | September 14, 2025 9:40 PM

झंझारपुर. अनुमंडल क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गये. दुर्घटना शनिवार की रात से रविवार की सुबह तक मेला देखने व वापस जाने के दौरान होने की बात कही गयी. जिसे स्थानीय लोगों ने झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में लखनौर थाना के महुली गांव निवासी नीरज ठाकुर, मधेपुर थाना के रामबाग गांव निवासी प्राचीन कुमार, अमित कुमार यादव, सुमन कुमार, भैरवस्थान थाना के शंकरपुर गांव निवासी मो. खुर्शीद, मो. गुलहसन, मो. इरशाद , सफुला खातून, झंझारपुर थाना के कन्हौली गांव निवासी मो. फैजल, सैफुल रहमान और झंझारपुर आरएस थाना के बेहट गांव निवासी मुरली मनोहर शामिल है. बताया जाता है कि ललित कपूर स्टेडियम में शनिवार की रात इंद्र पूजा के अंतिम मेला के मौके पर मैथिली भोजपुरी के कलाकार ने प्रदर्शन किया, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से आए हुए थे, इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार दुर्घटना होते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है