प्रखंड के कई विद्यालयों में शिक्षक-अभिभावक की संगोष्ठी

शिक्षा को बढ़ावा देने एवं विद्यालय में बच्चों की जनसंख्या बढ़ाने को लेकर शुक्रवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय अमनारी, पीएम श्री प्लस टू उवि झरपो, उच्च विद्यालय बेडम समेत अन्य विद्यालयों में शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | September 12, 2025 8:44 PM

प्रतिदिन विद्यालय आनेवाले बच्चों को सम्मानित किया गया 12हैज21में- पीएमश्री उवि झरपो में उपस्थित अभिभावक 12हैज23में- शिक्षक व बच्चे टाटीझरिया. शिक्षा को बढ़ावा देने एवं विद्यालय में बच्चों की जनसंख्या बढ़ाने को लेकर शुक्रवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय अमनारी, पीएम श्री प्लस टू उवि झरपो, उच्च विद्यालय बेडम समेत अन्य विद्यालयों में शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. विद्यालय के पोषक क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं बच्चों के अभिभावक शामिल हुए. संगोष्ठी में बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने, बच्चों के साफ सफाई पर ध्यान देने, बच्चों को मिलने वाले पौष्टिक भोजन का जांच करने, उपस्थिति बढ़ाने पर विमर्श किया गया. विद्यालय में प्रतिदिन आने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया. मवि अमनारी में मुखिया स्वास्तिका कुमारी, महेश अग्रवाल, उपेंद्र पांडेय एवं उपमुखिया कौलेश्वर कुमार ने कहा कि अभिभावक बच्चों के प्रति जागरूक हों और प्रतिदिन विद्यालय भेजें, ताकि शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी नहीं हो सके. इधर पीएम श्री उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय झरपो में विद्यालय के सचिव शिल्पा सुहासिनी एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गणेश माली की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक बैठक हुई. बैठक में पोषक क्षेत्र से अध्ययनरत बच्चों के अभिभावक काफी संख्या में शामिल हुए. सचिव शिल्पा सुहासिनी ने बच्चों के प्रोग्रेसिव रिपोर्ट के साथ-साथ अन्य पहलुओं पर ध्यान देने की बात अभिभावकों से की. ताकि बच्चों के उज्जवल भविष्य में विद्यालय अपनी सकारात्मक भूमिका निभा सके. अभिभावक बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है