रविवार रहा अबतक का सबसे ठंडा दिन
शहर में सुबह छाया रहा घना कोहरा
हजारीबाग. रविवार साल का सबसे ठंडा दिन रहा. उपरांव भूमि अनुसंधान केंद्र में रविवार की सुबह न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा. बीते 15 दिनों से जिले के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इससे पहले 26 दिसंबर की रात न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो ठंड के बढ़ते असर का संकेत दे रहा था. लगातार ठंड बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हुआ है. शाम होते ही सड़कें सूनी हो जा रही हैं. रविवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा. सुबह नौ बजे तक सड़कों पर दृश्यता काफी कम रही, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोग हाड़ कंपा देने वाला ठंड महसूस कर रहे हैं. सुबह और शाम में ठंड का असर ज्यादा रह रहा है. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी ठंड बने रहने की संभावना जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
