अब विभावि के विद्यार्थी अपनी डिग्री प्रिंट होने का स्टेटस जान सकेंगे

अनावश्यक विवि परिसर का चक्कर नही लगाना पड़ेगा

By SUNIL PRASAD | October 15, 2025 9:54 PM

हजारीबाग. विनोबा भावे विवि के विद्यार्थी अब विभावि के वेबसाइट पर एक क्लिक कर अपने डिग्री प्रिंट के स्टेटस को देख सकेंगे. विद्यार्थियों को डिग्री प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी अपडेट नहीं मिल पा रहा था. जिसके बाद विद्यार्थियों ने अपनी समस्या कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा को बतायी. कुलपति ने इस पर 15 दिन पहले विद्यार्थियों को कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया था, जो पूरा हो गया. आज डिग्री प्रिंट के स्टेटस की जानकारी ऑनलाइन कर दी गयी. अब विद्यार्थी कहीं से भी अपनी डिग्री के स्टेटस को जान सकेंगे. दूर-दराज के विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन देने के बाद भी विवि परिसर का चक्कर लगाना पड़ता था. इस व्यवस्था के लागू होने के बाद विद्यार्थियों को अनावश्यक भाग दौड़ नहीं करनी पड़ेगी. इस सुविधा के बहाल होते ही विद्यार्थियों ने कुलपति को धन्यवाद दिया. वहीं कुलपति ने कहा कि परीक्षा से उपाधि दिये जाने की प्रक्रिया को इतना सहज और सरल बनाया जायेगा कि किसी भी विद्यार्थी को विवि परिसर में अनावश्यक आने की जरूरत नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है