शैक्षणिक संस्थानों के समीप मादक पदार्थों की बिक्री रोकें

नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने दिया निर्देश

By SUNIL PRASAD | August 21, 2025 11:15 PM

हजारीबाग. नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर की जिला स्तरीय समिति की बैठक समाहरणालय परिसर में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मादक पदार्थों की रोकथाम एवं नियंत्रण पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी, उत्पादन एवं अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई हो. सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी विद्यालय व शैक्षणिक संस्थान के 200 मीटर के दायरे में मादक पदार्थों की बिक्री न हो. उपायुक्त ने अनुमंडल स्तर पर नियमित बैठक कर प्रभावी कदम उठाने पर बल दिया. साथ ही जिले में सरकारी नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना हेतु त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि सभी सरकारी कार्यक्रमों में नशे के दुष्परिणामों पर जन जागरूकता अभियान चलाया जाये. बैठक में पिछले वर्ष लंबित मामलों की समीक्षा कर वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी, कुर्की-जब्ती एवं कांडों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. प्रभावित क्षेत्रों में व्यापक जन जागरूकता एवं विधिक जानकारी के प्रसार पर बल दिया गया. उपायुक्त ने अफीम की खेती कराने वाले गिरोह की पहचान, गुप्तचर तैनाती, बीज-उर्वरक के स्रोत की निगरानी और दुकानदारों पर नजर रखने को कहा. बैठक में डीएफओ पूर्वी व पश्चिमी वन प्रमंडल, बरही अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी सीओ, थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है