मादक पदार्थों का उत्पादन, भंडारण अौर तस्करी रोकें

नशा मुक्ति अभियान को लेकर समीक्षा बैठक में डीसी ने दिया निर्देश

By SUNIL PRASAD | June 20, 2025 11:01 PM

हजारीबाग. समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में मादक द्रव्य नियंत्रण एवं नशा मुक्ति अभियान से संबंधित जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा अभियान के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रणनीतियों पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने मादक द्रव्यों के अवैध उत्पादन, भंडारण, तस्करी एवं वितरण पर निगरानी रखने तथा संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी दल गठित कर लगातार छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी विभागों को समन्वित व सुनियोजित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. शिक्षा विभाग को स्कूल एवं कॉलेजों में पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद, निबंध लेखन एवं जागरूकता सत्रों के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरित करने को कहा गया. स्वास्थ्य विभाग को नशा पीड़ितों की पहचान कर समुचित उपचार व परामर्श सेवाएं सुलभ कराने और मनोपरामर्श केंद्रों को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. समाज कल्याण विभाग को महिला समूहों, युवाओं और स्वयंसेवी संस्थाओं को अभियान से जोड़ने व आंगनबाड़ी केंद्रों में गोष्ठी के आयोजन का निर्देश दिया. जनसंपर्क विभाग को नुक्कड़ नाटक, एलइडी वैन, रैली, पोस्टर-बैनर, डिजिटल मीडिया से प्रसार-प्रचार सुनिश्चित करने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि अभियान की समाप्ति के बाद भी जागरूकता अभियान जारी रहेगा, क्योंकि जागरूकता ही नशा मुक्ति से सबसे बड़ा बचाव है. बैठक में डीएफओ, डीडीसी, डीएसपी, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं बरही, प्रशिक्षु आइएएस, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक, जिला खेल पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है