अन्नदा कॉलेज की सौम्या ने ताइक्वांडो में जीता स्वर्ण
खेलो भारत प्रतियोगिता
हजारीबाग. अन्नदा कॉलेज की छात्रा सौम्या आयकत ने ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य के साथ-साथ पूरे देश में अपने कॉलेज का नाम रोशन किया है. सौम्या ने खेलो भारत प्रतियोगिता जम्मू-कश्मीर में आयोजित ताइक्वांडो अंडर-44 वजन वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता. प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने कहा कि सौम्या की यह ऐतिहासिक सफलता कॉलेज के लिए गर्व की बात है. उसकी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है. प्राचार्य के अलावा सभी शिक्षक, खेल प्रशिक्षक और छात्र-छात्राएं सौम्या की इस उपलब्धि से उत्साहित हैं. सौम्या ने कहा कि यह जीत उसके लिए एक बड़ा कदम है. वह आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती है.
चेंबर के पदाधिकारी व सदस्यों ने बांटे गर्म कपड़े
हजारीबाग. फेडरेशन ऑफ हजारीबाग चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने कटकमदाग प्रखंड के सलगा गांव स्थित बिरहोरटंडा में जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े, जैकेट, टोपी, मोजा आदि का वितरण किया. वितरण चेंबर अध्यक्ष शंभुनाथ अग्रवाल के नेतृत्व में हुआ. सचिव राकेश ठाकुर ने बताया कि बढ़ते ठंड के मद्देनजर जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया गया. यह आगे भी जारी रहेगा. मौके पर उपाध्यक्ष सुबोध अग्रवाल, वरीय सदस्य राज वर्मा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
