जोराकाठ में सोहराई पेंटिंग प्रशिक्षण का समापन

कौशल उन्नयन योजना

By SUNIL PRASAD | November 12, 2025 10:43 PM

हजारीबाग. ग्राम जोराकाठ के सामुदायिक भवन में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड की कौशल उन्नयन योजना के तहत 25 दिवसीय सोहराई पेंटिंग प्रशिक्षण का समापन हुआ. मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त चित्रकार सजवा देवी, विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक श्रीश पति त्रिपाठी और जन जागरण केंद्र के सचिव संजय कुमार सिंह थे. सजवा देवी ने कहा कि प्रशिक्षण से महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर मिलेगा. श्रीश पति त्रिपाठी ने बताया कि 16 सितंबर से 10 अक्तूबर तक प्रशिक्षण चला. संजय कुमार सिंह ने कहा कि जोराकाठ को सोहराई पेंटिंग ग्राम के रूप में विकसित किया जायेगा. यहां की प्रशिक्षित महिलाओं को इंटरनेशनल ट्रेड फेयर दिल्ली भेजा जायेगा. प्रखंड समन्वयक लघु कुटीर बोर्ड भूषण तिग्गा ने बताया कि यह झारखंड का पहला जीआइ टैग प्रोडक्ट है. अंत में 20 प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र दिये गये.

मार्खम कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

हजारीबाग. मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया. यह दिवस देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर मनाया जाता है. मौके पर विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व और नयी शिक्षा नीति की जानकारी दी गयी. प्राचार्य डॉ रंजीत कुमार ने कहा कि शिक्षा किसी भी राष्ट्र की प्रगति की आधारशिला है. हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो गजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस दिवस का उद्देश्य केवल शिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों को जीवन मूल्यों, नैतिकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में अग्रसर करने का भी माध्यम है. इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ ब्रह्मदेव त्रिवेदी, एनएसएस इकाई दो की कार्यक्रम अधिकारी अंतरा गुप्ता, शिक्षक, स्वयंसेवक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है