सड़क लूट में छह नाबालिग पकड़ाये

सिलवार पहाड़ के निकट 16 अगस्त की देर रात स्कूटी सवार चाचा-भतीजा से की थी लूटपाट

By SUNIL PRASAD | August 18, 2025 10:59 PM

हजारीबाग. मुफ्फसिल थाना पुलिस ने सड़क लूट की घटना में शामिल छह नाबालिगों को पकड़ा है. सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर मेडिकल जांच के बाद सोमवार को बाल सुधार गृह भेज दिया गया. पकड़े गये पांच आरोपी टाटीझरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रहनेवाले हैं, जबकि एक बगोदर थाना क्षेत्र का है. इनके पास से 1100 रुपये नकद, रुपये ट्रांसफर करने में इस्तेमाल दो मोबाइल, अन्य दो मोबाइल और घटना में प्रयोग किया गया चाकू बरामद किया गया है.

क्या है मामला :

16 अगस्त की रात हुटपा गांव निवासी मो जिशान और उनका भतीजा मो सरफराज स्कूटी से घर लौट रहे थे. सिलवार पहाड़ के पास छह नाबालिगों ने उनकी स्कूटी रुकवायी व चाकू की नोक पर जंगल में ले गये. वहां दोनों से 4600 रुपये छीन लिये और जिशान के मोबाइल से अपने खाते में रुपये ट्रांसफर कराया. घटना के बाद पीड़ितों ने थाना प्रभारी कुणाल किशोर को सूचना दी. उसी रात पुलिस ने छापामारी शुरू कर दी. 17 अगस्त को जिशान ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी.

कैसे पकड़े गये :

मुफ्फसिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने बताया कि जिस मोबाइल में रुपये ट्रांसफर किये गये थे, उसके आधार पर दो नाबालिगों को पकड़ा गया. उनकी निशानदेही पर शेष चार नाबालिगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में सामने आया कि एक आरोपी बाबूगांव लॉज में रहकर पढ़ाई करता है और वहीं 16 अगस्त की शाम सभी ने सड़क लूट की योजना बनायी थी. इसके बाद सिलवार पहाड़ के निकट वारदात को अंजाम दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है