रंगदारी व फायरिंग मामले में सरगना समेत छह गिरफ्तार

एक पिस्टल, आठ गोली, मोटरसाइकिल व छह मोबाइल बरामद

By SUNIL PRASAD | November 11, 2025 11:04 PM

बरही/बरकट्ठा. बरही अनुमंडलीय पुलिस ने रंगदारी मांगने व घर पर गोली चालन की घटना में संलिप्त छह लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. यह जानकारी बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने मंगलवार को अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि अपराधियों का यह नया उभरता हुआ गिरोह था, जो इस गिरफ्तारी से ध्वस्त हो गया है. इस गिरोह ने 30 अक्तूबर को बरकट्ठा के ग्राम घंघरी निवासी गुलाम रब्बानी से मोबाइल पर फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर पुत्र को उठा लेने की धमकी दी थी. इसी क्रम में इस गिरोह गैंग छह नवंबर को गुलाम रब्बानी के घर की पार्किंग में खड़ी कार पर गोली चालन की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश की थी. जिसके बाद एसपी अंजनी अंजन ने मामले में कार्रवाई के लिए बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में टीम गठित की थी. टीम ने गिरोह का सुराग लगाया व चार लोगों को 10 नवंबर को बरकट्ठा के गोरहर जंगल से गिरफ्तार किया. वहां सभी किसी नये कांड को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए जुटे थे. गिरफ्तार नावेद खान के पास से एक देसी पिस्तौल व आठ गोली बरामद किया गया था. नावेद ही गिरोह का सरगना है. इसकी निशानदेही पर दो लोगों को गोरहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में नावेद खान उर्फ गोलू खान (पिता कमल खान, बरकट्ठा), सलमान अंसारी (पिता हनीफ मियां, ग्राम झुरझुरी), अबुल अंसारी (पिता मुन्ना अंसारी, ग्राम कोनहारा कला), अफसर अंसारी (पिता सलामत अंसारी, ग्राम घंघरी), आलोक कुमार (पिता जगदीश प्रसाद, ग्राम बरकट्ठा) व सत्यम कुमार (पिता अनिल कुमार पांडेय, ग्राम बेलकप्पी, थाना गोरहर) शामिल हैं. इनके पास से छह मोबाइल व एक मोटरसाइकिल (जेएच02एएल-4873) बरामद किया गया है. इसी गैंग ने बरकट्ठा के एक डॉक्टर से एक लाख 15 हजार रुपये रंगदारी वसूली था व इस राशि का इस्तेमाल गैंग को मजबूत करने में किया था. डॉक्टर ने भय से पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी थी. इसी गिरोह ने टाटीझरिया में भी रंगदारी की घटना को अंजाम दिया था. इसमें टाटीझरिया के स्थानीय संलिप्ततों का सुराग लगाया जा रहा है. कार्रवाई टीम में बरही एसडीपीओ के अलावा बरकट्ठा थाना प्रभारी पंकज सिंदुरिया, गोरहर थाना प्रभारी नीतीश कुमार, एसआइ रतन शर्मा, देवदत्त कुमार सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है