छह गिरफ्तार, 388 ग्राम सोना अौर 500 ग्राम चांदी बरामद
शहर में चोरी की दो बड़ी घटनाओं का उद्भेदन
हजारीबाग. घर से जेवरात की चोरी व चोरी के जेवरात खरीदने के दो मामले में हजारीबाग पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. लोहसिंघना थाना क्षेत्र के बड़ा अखाड़ा जादो बाबू चौक के पास किरण बाला के घर 28 अक्तूबर 2025 को चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था. घर से 40 लाख के जेवरात की चोरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने छोटकी ग्वाल टोली मुहल्ला के मो अजूबा उर्फ समीर, रांची सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के रातू रोड बिरला बोर्डिंग बोन मोटर गली के निक्की शर्मा उर्फ तरुण शर्मा, हजारीबाग कटकमदाग थाना क्षेत्र के कुद आश्रम रोड के विकास कुमार सोनी एवं बड़कागांव थाना क्षेत्र के शिवाडीह निवासी बिशु कुमार सोनी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 120 ग्राम सोना, 500 ग्राम चांदी, एक स्कूटी और एक मोबाइल बरामद हुआ है.
गिरफ्तार आरोपियों का रहा है आपराधिक इतिहास
सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पकड़े गये आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. आरोपी अजूबा पर हजारीबाग सदर थाना में चोरी के 11 और कटकमसांडी थाने में एक मामला दर्ज है. वहीं आरोपी निक्की शर्मा उर्फ तरुण पर रांची के विभिन्न थानों में आठ मामले दर्ज हैं. विकास कुमार पर हजारीबाग के कटकमदाग थाना में छह, लोहसिंघना थाना में तीन, सदर थाना में दो और मुफ्फसिल थाना में एक मामला दर्ज है. वहीं आरोपी बिशु कुमार सोनी पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें कटकमदाग में एक, लोहसिंघना थाना में एक और एक सीसी एक्ट का मामला दर्ज है.चोरी के जेवरात बेचने व खरीदने मामले में दो गिरफ्तार
: हजारीबाग पुलिस ने लगातार छापामारी कर दूसरी कामयाबी हासिल की है. चोरी के जेवरात बेचने व खरीदने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें पुरुषोत्तम कुमार यादव उर्फ फक्कु एवं ज्वेलर्स नीरज कुमार सोनी उर्फ पप्पू शामिल हैं. दोनों के पास से 268.53 ग्राम सोना, नकद 39 हजार व एक मोबाइल बरामद हुआ है.बंद घर में दिनदहाड़े लाखों की चोरी से मच गयी थी सनसनी
सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पांच नवंबर 2025 को बड़ाबाजार टीओपी क्षेत्र के छोटकी ग्वालटोली चौक के निकट स्थित सरदार रणवीर सिंह के बंद घर से दिनदहाड़े 40 लाख के जेवरात की चोरी हुई थी. मामले के उदभेदन के लिए एसआइटी बनायी गयी थी. अनुसंधान के क्रम में टीम ने सीसीटीवी में कैद तस्वीर के आधार पर आरोपी की पहचान की गयी. इसके बाद टीम ने छापामारी कर छोटकी ग्वालटोल चतरा बस स्टैंड के पुरुषोत्तम कुमार यादव उर्फ फक्कु को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने चोरी का जेवरात वीणा ज्वेलर्स के मालिक नीरज कुमार सोनी उर्फ पप्पू को बेचने की बात स्वीकारी. इसके बाद पुलिस ने वीणा ज्वेलर्स के मालिक नीरज कुमार सोनी को गिरफ्तार किया. आरोपी नीरज ने सोना को गलाकर पंकज ज्वेलर्स के मालिक को 12.89 ग्राम सोना एक लाख 20 हजार में बेच दिया. शेष 4.34 ग्राम सोना एवं 35 हजार रुपये नीरज सोनी के पास से पुलिस ने बरामद किया. जबकि पंकज ज्वेलर्स के मालिक बृज किशोर उर्फ विक्की के पास से पुलिस ने 12.8 ग्राम सोना बरामद किया. शेष सोना पुरुषोत्तम कुमार यादव के पास से बरामद हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
