श्री श्याम मनुहार महोत्सव 24 को अग्रसेन भवन में
फूलों की होली, इत्र वर्षा, झांकियां व भव्य दरबार होंगे आकर्षण
हजारीबाग. श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार के तत्वावधान में चतुर्थ श्री श्याम मनुहार महोत्सव का आयोजन 24 अगस्त को अग्रसेन भवन में होगा. यह आयोजन पिछले चार वर्षों से मंडल के श्याम प्रेमियों द्वारा पूरी निष्ठा, श्रम और समर्पण भाव से संपन्न किया जा रहा है. कार्यक्रम को पावन आशीर्वाद श्री श्याम परिवार, तुलसी धाम, कोलकाता का मिलेगा. जबकि विशेष सहयोगी संस्था के रूप में श्री श्याम अरदास कीर्तन परिवार, रामगढ़ कैंट हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. भक्ति रस में डुबोने के लिए देश के विख्यात भजन गायक हरमिंदर पाल सिंह रोमी, चैतन्य दाधीच और दीपांशु अग्रवाल अपनी सुरमयी और भक्ति भाव से ओत-प्रोत भजनों की प्रस्तुतियों के माध्यम से श्याम प्रेमियों को बाबा की भक्ति में झुमायेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 2:15 बजे बाबा श्याम की पूजा-अर्चना के साथ होगा. जिसके पश्चात भव्य दरबार, अलौकिक शृंगार और मधुर संकीर्तन सहित धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक आयोजित होंगे. इस दौरान बाबा की फूलों की होली, इत्र वर्षा और विशेष झांकियां श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेंगी. रात्रि में छप्पन भोग एवं सवामणि का भोग प्रभु श्री श्याम को अर्पित किया जायेगा. महोत्सव के दौरान अग्रसेन भवन श्याम धुनों, भक्ति संगीत और आस्था के रंगों से सराबोर रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
