एमओ और एजीएम को शोकॉज
लापरवाही को लेकर उपायुक्त की कार्रवाई
हजारीबाग. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह रविवार को कटकमसांडी प्रखंड स्थित झारखंड राज्य खाद्य निगम के गोदाम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खाद्यान्न के भंडारण, वितरण, रख-रखाव एवं सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में खाद्यान्न के सुरक्षित रख रखाव के लिए प्रयोग में लाये जाने वाले रसायन एवं खाद्यान्न के स्टॉक के लिए संधारित किये जाने वाले रजिस्टर के अद्यतन नहीं होने पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने इस लापरवाही के लिए एमओ और एजीएम को शोकॉज़ करते हुए 24 घंटे के अंदर खाद्यान्न के रखरखाव, रसायन (कीट नाशक) की उपलब्धता, पंजी का संधारण, गोदाम में स्टॉक रजिस्टर, इनवेंट्री विवरण, गुणवत्ता मानकों, फायर फाइटिंग सिस्टम (आग बुझाने का यंत्र) तथा स्वच्छता व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया. अधिकारियों को गोदाम में खाद्यान्न की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं वितरण प्रणाली में पारदर्शिता बरते जाने की बात कही. इसमें अनियमितता पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी. निरीक्षण के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
