दो बच्चों संग आत्महत्या करने पहुंची थी महिला, लोगों ने रोका

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की घटना

By SUNIL PRASAD | July 10, 2025 11:42 PM

हजारीबाग. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खुदकुशी की नीयत से गुरुवार को हजारीबाग झील में डूबने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद आसपास के लोगों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया. लोगों द्वारा पूछे जाने पर महिला ने बताया कि देवर उसके साथ हमेशा दुर्व्यवहार करता है. जब इसका विरोध करती हूं, तो घरवाले मारपीट करते हैं. इससे तंग आकर यह कदम उठाने जा रही थी. जब अपने माता-पिता को दुर्व्यवहार अौर मारपीट की घटना की जानकारी दी, तो वे लोग ससुराल पहुंचे. यहां पिता और चाचा के साथ मारपीट की गयी. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना पुलिस ने बताया कि महिला का पारिवारिक विवाद चल रहा है. महिला को समस्या है, तो थाना में लिखित शिकायत करे, कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है