रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख की ठगी
भुक्तभोगी ने दर्ज करायी प्राथमिकी
बरही. रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख रुपये की ठगी के आरोप में बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी बरही के ग्राम श्रीनगर निवासी अमित कुमार यादव (पिता रामधारी यादव) ने दर्ज करायी है. उसने प्राथमिकी में चौपारण प्रखंड के ग्राम इंगुनिया निवासी पवन कुमार शर्मा (पिता सुरेश सिंह) को नामजद अभियुक्त बनाया है. आरोप लगाया है कि पवन कुमार शर्मा ने रेलवे विभाग में स्पोर्ट्स कोटा से नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे सात लाख रुपये ठग लिया. न ही उसने नौकरी लगायी न ही रुपये वापस किये. अभियुक्त ने सात लाख रुपये एकमुश्त नहीं बल्कि 21 किश्तों में ली. राशि का भुगतान पे-फोन व बैंक एकाउंट में किया गया. जिसके नंबर का उल्लेख प्राथमिकी में की गयी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी है.
मृतका के पति के खाते में दो लाख का भुगतान
कटकमसांडी. कटकमदाग प्रखंड के बेस पंचायत निवासी स्व रेखा देवी के नॉमिनी नेपाल भुइयां को बैंक ऑफ इंडिया खपरियावां शाखा द्वारा दो लाख रुपये का भुगतान सीधे उनके खाते में किया गया. पासबुक नेपाल भुइयां को शाखा प्रबंधक सच्चिदानंद साहू, राहुल वर्मा, मालती देवी के हाथों सौंपा गया. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक ने ग्रामीणों से अपील की कि आप सभी भी अपने नजदीकी बैंक से संपर्क कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं, क्योंकि हादसा किसी के साथ भी हो सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
