वरिष्ठ नागरिक समाज के धरोहर : दीपक कुमार

विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर ओल्ड एज होम और चौपारण में कार्यक्रम

By SUNIL PRASAD | August 21, 2025 11:17 PM

हजारीबाग. विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर ओल्ड एज होम हजारीबाग में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत कार्यक्रम हुआ. इसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करना, उनके अधिकारों की जानकारी देना तथा समाज में उनके अमूल्य योगदान को याद करना था. पीएलवी दीपक कुमार ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के अमूल्य धरोहर हैं. युवा पीढ़ी जिस पथ पर अग्रसर है, उसमें उनके अनुभव और मार्गदर्शन की भूमिका महत्वपूर्ण है. चौपारण प्रखंड में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया, पीएलवी हरेंद्र कुमार राणा ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को उनके मौलिक अधिकारों और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. वरिष्ठ नागरिक अधिनियम 2007, पेंशन योजना, स्वास्थ्य लाभ योजना तथा विधिक सहायता से संबंधित सुविधाओं पर प्रकाश डाला. कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा और समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है