बंगाली एसोसिएशन के नये पदाधिकारियों का चयन

सुकल्याण मोइत्रा बने अध्यक्ष सोमनाथ कुनार बने सचिव

By SUNIL PRASAD | August 11, 2025 10:42 PM

हजारीबाग. बंगाली एसोसिएशन की साधारण सभा यूनियन क्लब के केशव हॉल में हुई. पहले सत्र में अगले दो वर्ष के लिए नये पदाधिकारी का चयन सर्वसम्मति से किया गया. संरक्षक मंडली में डॉ सजल मुखर्जी, निलंजन चटर्जी, दीपक कुंडू, ध्रुव चक्रवर्ती, स्मिता मुखर्जी एवं समीर मुखर्जी शामिल हैं. अध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा, उपाध्यक्ष विकास चौधरी, सुतनू राय, रूपा चटर्जी, मंदिरा गुप्ता एवं चिन्मय सरकार, सचिव सोमनाथ कुनार, कोषाध्यक्ष उज्जवल आयकत, संयुक्त सचिव डोला गुहा, तपन सरकार तथा सहसचिव सुदीप्ता चटर्जी एवं कौशिक भट्टाचार्य चुने गये. मनोज सेन को अॉडिटर चुना गया. यही पदाधिकारी अपनी पहली बैठक में कार्य समिति के शेष सदस्यों का चयन करेंगे. आमसभा में झारखंड राज्य के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. एसोसिएशन ने मांग की है कि मूल रूप से गुरुजी का ग्राम नेमरा इतने वर्षों तक हजारीबाग जिला का ही गांव था. कुछ वर्ष पूर्व यह रामगढ़ के अधीन आया है. इसलिए दिशोम गुरु की पहली प्रतिमा की स्थापना हजारीबाग जिला मुख्यालय में की जाये. बैठक की अध्यक्षता नीलांजन चटर्जी ने की. संचालन आशीष चौधरी ने किया. अध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने सभी का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है