स्कूलों को आज मिलेगा मैट्रिक परीक्षा प्रमाणपत्र
प्रमाणपत्र वितरण को लेकर छुट्टी के दिन खुला रहेगा डीइओ कार्यालय
हजारीबाग. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 2025 मैट्रिक परीक्षा प्रमाणपत्र सहित दूसरे आवश्यक कागजात का वितरण स्कूलों के बीच रविवार को किया जायेगा. इस संबंध में देर शाम डीइओ प्रवीण रंजन ने कार्यालय आदेश जारी किया है. इसमें बताया गया है कि झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से संपन्न 2025 मैट्रिक परीक्षा का प्रमाणपत्र जिला कार्यालय को उपलब्ध हो गया है. सभी कोटि के माध्यमिक स्कूल के वार्डन, प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक अन्य जिम्मेदार व्यक्ति प्रमाणपत्र प्राप्त कर समय सीमा के भीतर विद्यार्थियों के बीच वितरण करें. सुबह 10 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कार्यालय कर्मी प्रमाणपत्र का वितरण स्कूलों के बीच करेंगे. विद्यार्थियों की सुविधा का ख्याल रखकर रविवार को छुट्टी के दिन प्रमाणपत्र वितरण को लेकर डीइओ कार्यालय को खोला गया है.
बढ़ी कोर्ट फीस दर वापस लेने की मांग
हजारीबाग. खतियानी परिवार की साप्ताहिक बैठक पुराना धरना स्थल के पास अशोक राम की अध्यक्षता में हुई. संचालन सीपीआइ के सह सचिव निजाम अंसारी ने किया. बैठक में बढ़ी हुए कोर्ट फीस वापस लेने की मांग सरकार से की गयी. कहा गया कि कोर्ट फीस कम रहने से गरीबों को कानूनी सहायता मिलती थी. फीस बढ़ने से गरीब व्यक्ति असमर्थ हो जा रहे हैं. सरकार इस पर पहल करे, अन्यथा खतियानी परिवार आंदोलन करेगा. बैठक में मो हकीम, प्रदीप कुमार मेहता, मो आशिक, अमर कुमार, संतोष कुमार, डॉ तनवीर अहमद, मो आरिफ, बोधी साव, मुन्नी देवी व अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
