झारखंड पॉल्ट्री एसोसिएशन संघ का गठन, संतोष मंडल बने अध्यक्ष
झारखंड पोल्ट्री व्यवसायों की बैठक रविवार को डेमोटांड़ मदर हेचरी परिसर में संपन्न हुई
झारखंड पॉल्ट्री एसोसिएशन संघ का गठन संतोष मंडल बने अध्यक्ष2 हैज 13 में – पोलट्री एसोसिएशन में शामिल लोंग हजारीबाग. झारखंड पोल्ट्री व्यवसायों की बैठक रविवार को डेमोटांड़ मदर हेचरी परिसर में संपन्न हुई. इसमें झारखंड राज्य के कई जिले के व्यवसाय शामिल हुए. बैठक में झारखंड पोल्ट्री एसोशिएशन संघ का गठन किया गया. जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष संतोष मंडल, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश साहा, सचिव अजय कुमार और कोषाध्यक्ष विनय मेहता को बनाया गया. इस संबंध में अध्यक्ष संतोष मंडल ने कहा कि पिछले कई वर्षों से पोल्ट्री सेक्टर में भारी नुकसान हुआ है इस समस्या के समाधान को लेकर संघ का गठन किया गया है जो व्यवसायियों के हित में कार्य करेगी बैठक में कई अहम प्रस्ताव लिये. आने वाले समय में पोल्ट्री व्यवसाय के हित में कभी नुकसान का सामना न करना पड़े. सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि जो भी एसोसिएशन का निर्देश प्राप्त होगा. झारखंड के हरेक जिले में मान्य होगा. मौके पर उमाकांत साहू, अशोक अग्रवाल, छोटन मेहता, महेंद्र मेहता, संतोष सिंह, मनोज मेहता, जोगेंद्र साहू, सकलदीप मेहता, झरी मंडल, उपेंद्र साव, मनीष कुमार, अभिषेक सिंह, रिंकू दास, मिथलेश सिन्हा, टिंकू सिन्हा, अजित दांगी और झुनझुन गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
