राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी

एसपी अंजनी अंजन ने दिलायी एकता की शपथ

By SUNIL PRASAD | October 31, 2025 10:24 PM

हजारीबाग. राष्ट्रीय एकता दिवस पर हजारीबाग पुलिस ने शुक्रवार को जिले में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को मजबूत करने के लिए विशेष शपथ ग्रहण समारोह व रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया. कार्यक्रम पुलिस केंद्र में हुआ. जिसकी अगुवाई एसपी अंजनी अंजन ने की. कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों, कर्मियों, स्कूली छात्र-छात्राओं और बड़ी संख्या में नागरिकों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ ली. शपथ ग्रहण के बाद एकता की भावना को गति देने के लिए मैराथन दौड़ आयोजित की गयी. यह दौड़ पुलिस लाइन परिसर से शुरू होकर त्रिमूर्ति चौक झील परिसर में संपन्न हुई. इसमें अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, एसडीपीओ सदर अमित आनंद, डीएसपी मनोज कुमार सिंह, एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद, सार्जेंट मेजर कुमार देवव्रत, प्रशिक्षु आइपीएस श्रुति, नागरगोजे शुभम भाऊ साहब, सार्जेंट शशि उरांव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. स्कूली बच्चों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को वृहत रूप दिया. इसी क्रम में जिले के सभी पुलिस अनुमंडल और थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारियों के नेतृत्व में एकता मैराथन आयोजित की गयी. इन कार्यक्रमों में स्थानीय पुलिसकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों, स्कूली बच्चों और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सांप्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है