गिघनिया गांव तक बनेगी सड़क
प्रभात खबर में प्रमुखता से छपी थी खाट पर शव ढोने की खबर
विष्णुगढ़. बीडीओ अखिलेश कुमार एवं सीओ नित्यानंद दास बुधवार को गोविंदपुर पंचायत के गिधनिया गांव पहुंचे. मृतक शनिचर मरांडी के परिजनों से मिले. बताया कि शनिचर मरांडी के परिवार को सरकारी योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पीड़ित परिवार को सभी तरह की सरकारी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. सड़क निर्माण के लिए भी प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. कार्य जल्द ही धरातल पर दिखेगा. फिलहाल पीड़ित परिवार को राशन उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ चितरामो से सड़क निर्माण के लिए आवश्यक प्रयास किया जा रहा है. पांच अगस्त को गिधनिया गांव की बदहाली सामने आयी थी. जब गांव के शनिचर मरांडी की मृत्यु के बाद उनके परिजन शव को करीब पांच किमी पैदल रास्ता तय कर खटिया पर लादकर गांव लाये थे. शनिचर मरांडी की मौत कर्नाटक में काम करने के दौरान दो अगस्त को हो गयी थी. शव तीन अगस्त की शाम चार बजे एंबुलेंस से विष्णुगढ़ के चितरामो पहुंचा था. गिधनिया गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं सड़क, स्वास्थ्य सेवा और यातायात से वंचित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
